Breaking

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिहार में की जनसभाएँ, कहा – भारत के मान-सम्मान के लिए एनडीए की सरकार जरूरी

पटना

बिहार विधानसभा चुनाव के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को कुम्हरार विधानसभा (कदमकुआं) और विक्रम विधानसभा (पार्वती विद्यालय मैदान) में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “दुनिया में भारत के मान-सम्मान को बनाए रखने और बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाने के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है।”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुम्हरार से श्री संजय गुप्ता और विक्रम से श्री सिद्धार्थ सौरभ का नामांकन दाखिल कराया। उन्होंने कहा कि भाजपा “सबका साथ-सबका विकास” सिर्फ बोलती नहीं, बल्कि करके दिखाती है।

एनडीए सरकार ने बनाया बिहार को विकास का मॉडल

मुख्यमंत्री ने कहा कि “2004-2005 से पहले का बिहार डकैतों और जंगलराज के कारण बदनाम था। उस दौर के लिए कांग्रेस भी उतनी ही जवाबदेह है।”
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई इबारत लिखी है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में बिहार को विकास योजनाओं के लिए 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी गई है।

डॉ. यादव ने कहा कि “बिहार के लोगों में हमेशा प्रतिभा और क्षमता रही है, लेकिन सही नेतृत्व की कमी थी। अब एनडीए सरकार ने वह कमी पूरी की है।”

कांग्रेस करती है सेना, लोकतंत्र और भगवान राम का अपमान

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का अपमान किया था। उन्होंने कहा कि “बिहार की धरती लोकनायक जयप्रकाश नारायण की कर्मभूमि रही है, जिन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष किया।”

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत का अपमान करते हैं और बाद में माफी मांगते हैं।
डॉ. यादव ने कहा कि “हमारी सेना सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाती है, पाकिस्तान को जवाब देती है, लेकिन कांग्रेस नेता उसी सेना पर सवाल उठाते हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने राम मंदिर निर्माण, आयुष्मान भारत योजना और आर्थिक सुधारों के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

अच्छे संस्कार सिर्फ भाजपा और एनडीए में

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और यह संगठन “पारस पत्थर” की तरह है — जिसके संपर्क में आने वाला व्यक्ति “सोना” बन जाता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा में तीसरी-चौथी पीढ़ी तक नेतृत्व का हस्तांतरण संस्कारपूर्वक होता है, जो किसी अन्य दल में नहीं देखा जा सकता।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी की भाषा और सोच अरबन नक्सलियों जैसी है, लेकिन इसमें उनका दोष नहीं, क्योंकि जब तीन-चार पीढ़ियाँ एक जैसी सोच में रहीं हों, तो संस्कारों की उम्मीद करना कठिन है।”

“मतदान के दिन काम करेगा आपका सुदर्शन चक्र”

जनसभा के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि “मतदान के दिन आपके हाथ में सुदर्शन चक्र होगा। एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में बटन दबाइए, यही सुदर्शन चक्र एक बार फिर विजय यात्रा का आरंभ करेगा।”

Share this article

Subscribe

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read our Privacy Policy.
Bol24 News
B-35, Rajved colony, Kolar road, Bhopal

More News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *