भोपाल
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने भारतीय सेना के कमांडर श्री प्रणय रावत का सम्मान कर राष्ट्रभक्ति और वीरता को नमन किया। यह सम्मान समारोह कमांडर रावत के बागसेवनिया स्थित निवास पर आयोजित हुआ।
श्री सूर्यवंशी ने शॉल और पुष्पगुच्छ भेंटकर कमांडर रावत को सम्मानित किया और उनके साहसिक योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा,
“भारतीय सेना का अद्वितीय शौर्य और साहस हर भारतीय को गर्व से भर देता है। कारगिल विजय दिवस हमारे सैनिकों के बलिदान, अनुशासन और राष्ट्र सेवा की भावना को याद करने का अवसर है।”
इस अवसर पर उन्होंने कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाए गए पराक्रम और वीरता को याद करते हुए सभी शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
कारगिल विजय दिवस, 1999 में भारतीय सेना की ऐतिहासिक जीत की स्मृति में मनाया जाता है, जब भारत ने पाकिस्तान द्वारा कब्जा की गई चोटियों को वीरता पूर्वक वापस हासिल किया था।