सिहौर नगर के सीवन नदी घाट से कुबरेश्वर धाम तक 6 अगस्त को कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह कावड़ यात्रा सीवन नदी घाट से प्रारंभ होकर कुबरेश्वर धाम पहुंचेगी।

सीहोर प्रशासन ने कावड़ यात्रियों की सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को देखते हुए सीवन नदी घाट एवं कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। कावड़ यात्रा के दौरान सीवन नदी घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने और उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए घाट पर मोटर बोट , लाइफ जैकेट एवं अन्य आपात कालीन सामान के साथ होमगार्ड जवानों एवं अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाने का फैसला लिया हैं। साथ ही सेवन नदी घाट एवं कुबरेश्वर धाम पर फायर ब्रिगेड, फायर फाइटर, साफ सफाई आदि की व्यवस्था और कावड़ यात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर शुद्ध पेयजल के टैंकर की व्यवस्था करने का फैसला लिया है क्योकि पिछले वर्ष अचानक आई बर्षात के कारण भक्तो को काफी समस्या का सामना करना पड़ा था । पुलिस प्रशासन ने भी किसी तरह के सड़क जाम से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों की व्यवस्था की है जिससे कावड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम रहे ।

यात्रा कब है ?
सिद्धपुर नगर सिहोर में छ अगस्त को भव्य और दिव्य कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी।
यात्रा कितने बजे प्राम्भ होंगी ?
यात्रा सुबह 9 बजे माव के तट से कुबेरेश्वर धाम तक जावेगी।

यात्रा मार्ग क्या रहेगा ?
इस बार रुट परिवर्तित रहेगा। भारी भीड़ और भक्तों को देखते हुए डाकघर चौराहे से यात्रा प्रारंभ होगी वहां से यात्रा चलती चलती गुरुद्वारे के सामने से गंगा आश्रम होते हुए सीधे मावन के तट पर पहुंचेगी । भक्त लोग मावन के तट से जल भरेंगे और जल भरकर वहां से यात्रा आगे बढ़ते हुए मावन का पुल पार करते हुए कोलीपुरा चौराहे पहुंचेगी। कोलीपुरा चौराहे से फिर यात्रा आगे बढ़ते हुए इंदौर नाका और इंदौर नाके से चौपाल सागर होते हुए कुबेश्वर धाम जाएगी।