भोपाल जनताकीआवाज_सदनमें
राजधानी भोपाल में रविवार को कांग्रेस विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बैठक का आयोजन होटल पलाश में किया गया और इसकी अध्यक्षता विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने की। इस बैठक का लक्ष्य आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति तैयार करना था। उमंग सिंघार ने बैठक के दौरान हकीकत को रखते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा में भाजपा सरकार की नाकामियों और वादाखिलाफी और बढ़ते भ्रष्ठाचार के खिलाफ उच्च स्वर में आवाज उठाएगी। उमंग ने कहा।“भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। घोटालों की फेहरिस्त लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार कार्रवाई करने के बजाय विपक्ष की आवाज दबाने और ध्यान भटकाने में लगी है।”
सदन में उठाए जाएंगे ये प्रमुख मुद्दे:
बैठक में प्रदेश की जमीनी समस्याओं पर चर्चा करते हुए कांग्रेस विधायक दल ने निम्नलिखित विषयों को आगामी सत्र में प्रमुखता से उठाने की रणनीति बनाई:
- आदिवासियों की जमीन से बेदखली
- भर्ती परीक्षाओं में घोटाले और पारदर्शिता की कमी
- जातिगत जनगणना समयबद्ध व निष्पक्ष ढंग से हो
- युवाओं को रोजगार और रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती
- महिलाओं पर अत्याचार और ड्रग्स के बढ़ते मामले
- किसानों को खाद की किल्लत और कर्ज की समस्या
- 27% ओबीसी आरक्षण पर होल्ड हटाने की मांग
बैठक में हाल ही में मांडू में आयोजित नव संकल्प शिविर की सफलता पर भी चर्चा की गई। सभी विधायकों ने इसे संगठन की एकजुटता का प्रतीक बताया और इसके लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आभार जताया।
बैठक में अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और विधायक आमंत्रित थे। इनमें शामिल थे :कमलेश्वर पटेल (CWC सदस्य), हेमंत कटारे (उपनेता प्रतिपक्ष), डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह, फूलसिंह बरैया, भंवरसिंह शेखावत, यादवेंद्र सिंह, सचिन यादव और चंदा गौर आदि। सभी नेताओं ने बैठक में एकमतता दिखाकर कांग्रेस पार्टी को सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।