भोपाल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सीएम मोहन यादव के बीच मंगलवार को विधान सभा में मुलाकात हुई। दरअसल कमलनाथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के कक्ष में बैठे थे साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ स्पीकर भी मौजूद थे। इसी दौरान सीएम मोहन कक्ष में आए और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत भी हुई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल मानसून सत्र के दूसरे दिन कमलनाथ विधानसभा पहुंचे और सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया। उन्होंने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला भी बोला कमलनाथ बोले “यह आश्वासन और घोषणाओं की सरकार है। अगर पुरस्कार देना हो इनको पुरस्कार दिया जाए। आश्वासन और घोषणाओं की अभी आज ही प्रश्नकाल में चर्चा हुई है हर चीज में आश्वासन या घोषणाएं”
मीडिया के प्रश्न कि कितनी घोषणाएं करी है शिवराज सिंह जी ने और मोहन यादव जी ने इसका कोई हिसाब किताब, ओबीसी आरक्षण पर क्या कहेंगे सर कल भी बड़ा प्रदर्शन किया गया था तो कमलनाथ बोले ” ये तो आज न्याय का प्रश्न है ये ओबीसी का प्रश्न नहीं है मैं मानता हूं यह सामाजिक न्याय का प्रश्न है और इसमें में कांग्रेस अपनी आवाज उठाती रही है “
कमलनाथ की विधानसभा में उपस्थिति को लेकर इसलिए भी चर्चे है क्योकि कमलनाथ लंबे समय से मध्य प्रदेश में नहीं है। कांग्रेस के कई प्रदर्शनों और अहम बैठकों में वह नजर नहीं आए थे। विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम राजधानी पहुंचे हैं।