Congress Protest MP Assembly
भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया , एक दिन पहले मतलब सोमवार को कांग्रेस हाथ में गिरगिट का खिलोना लेकर पहुंची थी और आज कांग्रेस नेता अपने दो विधायकों को भैंस के रूप में लेकर विधानसभा पहुंचे कुछ कांग्रेस विधायकों के हाथ में बीन थी और वे उसे बजाकर प्रदर्शन कर रहे थे, उनका कहना था ये सरकार भी भैंस की तरह हो गई है।
मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन पर रोक के बावजूद कांग्रेस लगातार विधानसभा अध्यक्ष के आदेश का उल्लंघन कर रही है, आज मानसून सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस ने विधानसभा आदेश की अनदेखी कर विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की, प्रदर्शन का नेतृत्व मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कर रहे थे।
भैंस का मुखौटा पहने बीन बजाते कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन
सरकार को घेरने के लिए उमंग सिंघार अपनी पार्टी के विधायकों के साथ हाथों में बीन और दो विधायकों को काले कपड़े और भैंस का मुखौटा पहनाकर परिसर में पहुंचे और नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया, उमंग सिंघार ने कहा जैसे भैंस को कुछ समझ नहीं आता उसके सामने बीन बजाओ फिर भी असर नहीं होता ऐसे ही यह भाजपा सरकार है उसे भी जनता के मुद्दे दिखाई नहीं देते, उन्हें जनता की आवाज सुनाई नहीं देती, उमंग सिंघार प्रदर्शन करते हुए बोलते जा रहे थे और भैंस के रूप में मौजूद विधायक सिर हिला रहे थे और बाकि विधायक बीन बजा रहे थे।
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कसा तंज, बिना नाम लिए साधा राहुल गांधी पर निशाना
कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कसा और उन्होंने नागपंचमी की शुभकामनायें देते हुए राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि अभी कुछ दिन पहले इंटरनेश्नल सपेरे भोपाल आये थे उन्होंने आस्तीन के सांप ढूँढने के लिए कहा था, अब चूँकि कांग्रेस ने इतने आस्तीन के सांप है तो उन्हें ढूँढने के लिए बीन तो बजानी ही पड़ेगी मैं उन्हें इसके लिए शुभकामनायें देता हूँ।