दिल्ली के सियासी गलियारों में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की सक्रियता को लेकर हो रही है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान देकर राजनीति को और गर्मा दिया है। पुरी ने साफ तौर पर कहा कि अब केजरीवाल की कुर्सी जाना महज वक्त की बात है और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल शायद उसी कुर्सी को संभालने की तैयारी कर रही हैं।
केजरीवाल की पत्नी पर क्यों साधा निशाना?
हरदीप पुरी ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सिर्फ उनकी जीवनसाथी नहीं हैं, बल्कि वे पहले राजस्व सेवा में उनकी सहकर्मी भी रह चुकी हैं। अब उन्होंने पार्टी में सभी को किनारे कर दिया है और शायद अब वे खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री कुर्सी के लिए तैयारी कर रही हैं।”
पुरी के इस बयान से साफ है कि केंद्र सरकार और बीजेपी, केजरीवाल की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी की बढ़ती सक्रियता को लेकर सवाल उठा रही है।
शराब नीति घोटाला और केजरीवाल की मुश्किलें
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल इस समय दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में हैं। ईडी ने उन्हें कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया है। यह नीति अब रद्द की जा चुकी है लेकिन इसके तहत करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगा है।
पुरी ने इस मुद्दे पर केजरीवाल को घेरते हुए कहा, “केजरीवाल ने नौ बार समन भेजे जाने के बावजूद ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था। आखिरकार ईडी को उनके घर जाकर गिरफ्तार करना पड़ा। अब उनका समय सीमित है।”
ईडी हिरासत और अदालत का रुख
अरविंद केजरीवाल को फिलहाल ईडी की हिरासत में रखा गया है और अदालत ने उनकी हिरासत चार दिन के लिए और बढ़ा दी है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि केजरीवाल को झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है ताकि लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को कमजोर किया जा सके।
हालांकि विपक्ष के इन आरोपों को केंद्र सरकार और बीजेपी लगातार नकारती आ रही है और इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई बता रही है।
कांग्रेस को आयकर विभाग का नोटिस
पुरी ने कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथों लिया। दरअसल कांग्रेस को हाल ही में आयकर विभाग से करीब 1,700 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। यह नोटिस 2017-18 से 2020-21 के बीच की आय पर टैक्स, ब्याज और पेनल्टी को लेकर भेजा गया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें पार्टी ने इस नोटिस को चुनौती दी थी।
पुरी ने कहा, “हर किसी को टैक्स रिटर्न दाखिल करना ही होगा। कांग्रेस का राजस्व तो हर साल बढ़ रहा है फिर ये रोना क्यों?”
विपक्षी INDIA गठबंधन पर भी हमला
पुरी ने विपक्षी गठबंधन INDIA के 31 मार्च को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को लेकर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा, “इनका वक्त अब खत्म हो गया है। इनके बारे में अब पास्ट टेंस में बात करनी चाहिए। जितना भी शोर मचा लें, जनता सब देख रही है।”
यह बयान विपक्षी दलों को चुनौती देने वाला माना जा रहा है। INDIA गठबंधन इस पूरे मामले को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रहा है और दिल्ली से लेकर लखनऊ तक विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहा है।
सुनीता केजरीवाल का नया वीडियो और ‘आशीर्वाद अभियान’
केजरीवाल के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल पार्टी के लिए सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरी हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के लिए ‘आशीर्वाद अभियान’ नाम से नया कैंपेन शुरू किया है। उन्होंने अपना तीसरा वीडियो जारी कर लोगों से अपील की कि वे एक व्हाट्सएप नंबर पर केजरीवाल के लिए अपना संदेश भेजें।
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग अरविंद केजरीवाल को अपना आशीर्वाद देंगे ताकि वे और मजबूत होकर बाहर निकलें। गौरतलब है कि सुनीता केजरीवाल खुद पूर्व IRS अधिकारी रह चुकी हैं और उन्होंने 22 साल तक आयकर विभाग में सेवा दी है। उनकी केजरीवाल से मुलाकात भोपाल में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी।
क्या दिल्ली की राजनीति में बदलाव होगा?
पुरी के बयान के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या वाकई सुनीता केजरीवाल पार्टी की कमान संभाल सकती हैं? अगर ऐसा हुआ तो यह पहली बार नहीं होगा जब किसी बड़े नेता की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी ने मोर्चा संभाला हो। हालांकि AAP ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन पार्टी नेताओं ने कहा है कि जनता केजरीवाल के साथ खड़ी है और उन्हें साजिश के तहत जेल में डाला गया है। अब देखना होगा कि यह राजनीतिक उठा-पटक दिल्ली के आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों पर क्या असर डालती है।