Breaking

T20 World Cup 2024 Anniversary: जीत की पहली सालगिरह

भारतीय क्रिकेट इतिहास में 29 जून 2024 की तारीख सुनहरी अक्षरों में दर्ज हो गई। इस दिन टीम इंडिया ने T20 World Cup 2024 जीतकर करोड़ों भारतीय फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया। इस ऐतिहासिक जीत को अब एक साल पूरा हो चुका है, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में वह यादें आज भी ताजा हैं। साल 2024 का T20 वर्ल्ड कप कई मायनों में खास रहा। एक तो भारत को 17 साल बाद T20 फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव मिला, दूसरा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर अपने करियर को नई ऊंचाई दी।

भारत का सफर कैसे रहा?
भारत ने वर्ल्ड कप में अपने पहले ही मैच से दिखा दिया था कि इस बार इरादा कुछ बड़ा करने का है। सुपर-12 में पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराकर भारत ने ग्रुप स्टेज में ही दबदबा बना लिया। सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, जबकि फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में मात दी।

उस फाइनल मैच में आखिरी ओवर तक सस्पेंस बना रहा। हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाज़ी और सूर्यकुमार यादव की जबरदस्त फील्डिंग ने जीत पक्की कर दी। आखिरी बॉल पर जीती गई इस जीत ने भारतीय फैंस को 2007 का T20 World Cup याद दिला दिया।

रोहित-विराट का फेयरवेल
इस ऐतिहासिक जीत के बाद एक इमोशनल पल भी आया जब कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। दोनों ने अपने करियर की आखिरी T20 सीरीज़ को ट्रॉफी जीतकर यादगार बना दिया। रोहित ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन कप्तानी की, वहीं विराट ने फाइनल में अर्धशतक लगाकर जीत की बुनियाद रखी।

राहुल द्रविड़ का योगदान
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस जीत में बड़ा योगदान दिया। उनकी रणनीति और खिलाड़ियों के साथ मजबूत बॉन्डिंग ने टीम को आत्मविश्वास से भर दिया। खुद द्रविड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि यह ट्रॉफी पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है।

जीत के बाद देश में जश्न
जैसे ही भारत ने T20 World Cup 2024 का खिताब जीता, पूरे देश में जश्न की लहर दौड़ गई। सड़कों पर लोगों ने पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी गईं और सोशल मीडिया पर #ChampionIndia ट्रेंड करने लगा। मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम से लेकर दिल्ली के इंडिया गेट तक जश्न का नजारा देखने लायक था।

खिलाड़ियों का ग्रैंड रोड शो हुआ। बीसीसीआई ने टीम के सम्मान में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये का इनाम भी दिया गया।

युवा खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट में कुछ नए चेहरों ने भी शानदार खेल दिखाया। ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे युवाओं ने मुश्किल समय में मैच को भारत के पक्ष में मोड़ा। खासकर अर्शदीप की डेथ ओवर में सटीक गेंदबाज़ी ने विरोधी टीमों के बड़े-बड़े हिटर्स को भी परेशान कर दिया।

एक साल बाद कहां हैं सितारे?
एक साल बाद अगर नजर डालें तो उस विजेता टीम के कई खिलाड़ी अब भी शानदार फॉर्म में हैं। रोहित भले ही T20 से रिटायर हो चुके हैं लेकिन IPL में उनका बल्ला आज भी बोल रहा है। विराट भी IPL और वनडे में शानदार खेल दिखा रहे हैं। हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी इस जीत के बाद और ज्यादा आत्मविश्वास से खेल रहे हैं।

क्या टीम फिर दोहरा पाएगी इतिहास?
अब सवाल ये उठता है कि क्या भारत एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप जीतने की कहानी दोहरा पाएगा? अगले T20 World Cup के लिए नई टीम तैयार हो रही है। कोचिंग स्टाफ से लेकर प्लेइंग XI तक में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मगर इस जीत ने बता दिया कि भारतीय टीम में दमखम की कोई कमी नहीं।

कई क्रिकेट एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर टीम को सही गाइडेंस और प्लानिंग मिले तो भारत आने वाले 5 सालों में एक और T20 World Cup जीत सकता है। इसके लिए जरूरी है कि युवा खिलाड़ियों को मौका मिले और घरेलू क्रिकेट स्ट्रॉन्ग हो।

फैंस के लिए यादगार लम्हा
आज भी सोशल मीडिया पर लोग उस रात की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं जब भारत ने जीत दर्ज की थी। ट्विटर पर ‘T20 Champions 2024’ हैशटैग अब भी लोगों के दिलों में वही जोश भर देता है। कई लोग कहते हैं कि यह जीत उनके लिए 2011 के वनडे वर्ल्ड कप जितनी ही खास थी।

क्रिकेट प्रेमियों का संदेश
फैंस चाहते हैं कि टीम इंडिया ऐसे ही खेलती रहे और हर फॉर्मेट में दमखम दिखाए। इस जीत ने करोड़ों भारतीयों को गर्व महसूस कराया और दुनिया को एक बार फिर बता दिया कि क्रिकेट भारत में सिर्फ खेल नहीं, जुनून है।

Share this article

Subscribe

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read our Privacy Policy.
Bol24 News
B-35, Rajved colony, Kolar road, Bhopal

More News